Vastu Courses – In Hindi

यदि आप हिंदी भाषा में वास्तु शास्त्र का कोर्स करना चाहते हैं तो निम्नलिखित जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी I वास्तुशास्त्र के कोर्सेज के बारे में हमें फोन करने से पहले निम्नलिखित विवरण को बहुत ध्यानपूर्वक पढ़ लें I

वास्तु कोर्सेज की भूमिका

IIVC यानि कि इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वैदिक कल्चर दिल्ली NCT द्वारा पंजीकृत एक ऐसी संस्था है जो की वास्तु शास्त्र व अन्य सम्बंधित परा-विद्याओं के शोध, शिक्षण व विकास के लिए बनाई गई है I हम विद्यार्थियों को IIVC में वास्तु शास्त्र का ऑनलाइन यानि कि ईमेल के ज़रिये, ओपन लर्निंग सिस्टम की तरह से एवं डाक (पत्राचार) द्वारा हिंदी व इंग्लिश भाषाओँ में विभिन्न तरह के कोर्सेज करवाते हैं I सभी कोर्सेस का पाठ्यक्रम अर्थात रीडिंग मैटेरियल हमने स्वयं 39 वर्षों के अथक परिश्रम से तैयार किया है जो कि साइज में बहुत छोटा, परन्तु सारगर्भित, टू-द-पॉइंट, आसान, सरल भाषा में है व हर किसी विद्यार्थी की समझ में तुरंत आ जाता है I आज तक लगभग 5200 विद्यार्थी हम से वास्तु-शास्त्र सीख चुके हैं I इन विद्यार्धियों में एक बहुत बड़ी संख्या विदेशी छात्र-छात्राओं की भी है I फिर भी यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी अध्याय को समझने में कोई दिक्कत हो तो वह गुरु जी से रात को 9 बजे से 10.30 बजे के बीच फ़ोन से, चैटिंग द्वारा या फिर स्काइप पर कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा अपनी बात रख व समझ सकता है I

वास्तु कोर्सेज में एडमिशन लेने का तरीका

शैक्षिक योग्यता: कोई भी मेट्रिकुलेट यानि दसवीं कक्षा पास व हिंदी या अंग्रेजी भाषा का लिखने व पढ़ने का ज्ञान रखने वाला व्यक्ति हमारी संस्था में वास्तु कोर्सेज में एडमिशन ले सकता है I इसके लिए आपको केवल मात्र इतना करना है कि इसी वेबसाइट पर दिए गए इन्क्वारी फॉर्म को भर कर ऑनलाइन ही सबमिट कर देना है जिससे हमें आपकी योग्यता, पात्रता एवं निवास व फ़ोन सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी I आपकी उपरोक्त जानकारी मिलने के 24 घंटे के भीतर IIVC के एडमिशन विभाग द्वारा आपको ईमेल के पत्र द्वारा सूचित किया जायेगा कि आप इस कोर्स को करने के लिए अहर्य हैं या नहीं I यदि नहीं तो आपको इसका कारण बताया जायेगा और यदि आप वास्तु कोर्स करने के लिए अहर्य यानि योग्य है तो आपको कोर्स की फीस जमा करने के लिए सूचित करेंगे I आप कोर्स की फीस अपने निकटतम किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं I वैसे तो आपके द्वारा फीस जमा करने के कुछ ही मिनट में हमारे पास बैंक का मैसेज स्वतः आ जायेगा परन्तु फिर भी आप हमें फोन, ईमेल या मैसेज द्वारा भी सूचित कर दें कि आपने वास्तु-कोर्स के अमुक लेवल की फीस बैंक में जमा कर दी है I इसके 24 से 48 घंटे में आपके पास हमारा कन्फर्मेशन मेल या फ़ोन आ जायेगा व इसके साथ ही हम आपको जॉइनिंग लेटर व कोर्स का पहला अध्ध्याय ईमेल द्वारा या फिर डाक या कूरियर द्वारा आपके पास भेज देंगे I पहले अधयाय के प्रश्न पत्र का उत्तर प्राप्त होने पर ही आपको अगला अध्याय व उसका प्रश्न पत्र भेजा जायेगा I

IIVC वास्तुशास्त्र में पांच लेवल के कोर्सेज करवाता है

लेवल-1: इसको बेसिक या एलीमेंट्री वास्तु कोर्स कहते हैं जो कि मात्र एक महीने का कोर्स है व इसमें हम वास्तुशास्त्र की भूमिका, मुख्य सिद्धांत, दिशाओं व तत्वों की रूप-रेखा व वास्तु के विषय में आधारभूत जानकारी देते हैं I इस लेवल-1 में 10 अध्याय, 10 प्रश्न-पत्र व एक 10 मिनट का मौखिक प्रश्न शामिल हैं I इस कोर्स को पूरा करने के बाद उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को सर्टिफिकेट, एक रंगीन वास्तु-फोल्डर व कोर्स का लेवल-1 पूर्ण करने का पत्र भेजा जाता है I ईमेल के द्वारा इस लेवल-1 को करने कि फीस 9000 .00 है जबकि पत्राचार द्वारा इस लेवल को करने के लिए छात्रों को रंगीन प्रिंट्स व कूरियर या डाक द्वारा पाठ्य सामग्री भेजने के खर्च के रूप में 1500.00 एक्स्ट्रा देने होंगे I यह फीस केवल भारत में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए है I यह कोर्स एक महीने का है परन्तु यदि आप रोज़ाना प्रश्नोत्तर लिख कर भेजें, तो आप इसे 20 दिन में भी पूरा कर सकते हैं I

विदेश में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए

विदेश में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए डाक या कूरियर यानि पत्राचार द्वारा पाठ्य सामग्री भेजने का कोई प्रावधान नहीं है I विदेश में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए इसी कोर्स की फीस 280 US Dollor (280 यू-एस डॉलर) के बराबर है जो कि वेस्टर्न यूनियन, बैंक ट्रांसफर, पे-पाल आदि अनेकों तरीकों से दी जा सकती है I भारतीय एवं भारत से बाहर के सभी छात्र-छात्रों को उनका सर्टिफिकेट, रंगीन वास्तु-फोल्डर व वास्तु-कोर्स का लेवल-1 पूर्ण करने का पत्र डाक द्वारा या कूरियर के द्वारा ही भेजा जाता है I इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है I यदि कोई अभ्यर्थी किसी एक पेपर में पास होने से कम नंबर लाता है तो उसे उस प्रश्न पत्र का उत्तर फिर से लिख कर भेजने के लिए कहा जाता है I

यदि विद्यार्थी के पास पर्याप्त या समुचित समय है व वह प्रश्न पत्र का उत्तर रोज़ाना लिख कर ईमेल या डाक द्वारा भेज सकता है तो एक महीने का कोर्से 15 दिन में भी पूरा किया जा सकता है I लेकिन किसी भी कारण से अन्य कार्यों या व्यक्तिगत कारणों से अन्यत्र व्यस्त होने के कारण प्रश्नों के उत्तर देर में भेजने से आपका कोर्स पूरा करने का समय लम्बा खिंच सकता है जबकि ऐसी स्थिति में आप किसी भी कोर्स को 6 महीने में पूरा कर सकते हैं I छह महीने से ज़्यादा विलम्ब होने पर विद्यार्थी को 50 % अतिरिक्त फीस फिर से अदा करने पर ही वह कोर्स पुनः जारी रखा जा सकता है व एक साल यानि 12 महीने में भी किसी कोर्स के लेवल को पूरा न कर सकने की स्थिति में फिर पूरी फीस जमा करने के बाद ही अमुक कोर्स पुनः प्रारम्भ किया जा सकेगा I विलम्ब की स्थिति में IIVC संस्था द्वारा कोई भी रिमाइंडर यानि याद दिलाने की मेल, फोन या पत्र नहीं भेजा जाता बल्कि यह तो छात्र की अपनी जिम्मेदारी है कि वह समय पर अपने लेवल को कम्पलीट यानि कि पूरा करे I

लेवल-वाइज वास्तु कोर्सेज का विवरण

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ ही लिया है कि IIVC वास्तुशास्त्र के कोर्सेज लेवल-वाइज चलाता है जिसमें कि आपको कुल टोटल 5 लेवल मिलते हैं I हर एक लेवल की फीस अलग है, पाठ्यक्रम व अवधि अलग है व इसके साथ ही यह भी जानना आपके लिए परमावश्यक है कि लेवल 1 कम्पलीट करने के बाद ही लेवल-२ में व लेवल-2 कम्पलीट करने के बाद लेवल-3 में व इसी प्रकार लेवल 3 पूरा करके ही लेवल 4 व इसके बाद ही लेवल 5 में एडमिशन लिया जा सकता है I किसी भी ऊंचे लेवल में डायरेक्ट एडमिशन लेने का IIVC में कोई भी प्रावधान नहीं है I लेवल 1 कम्पलीट (पूरा) करने के बाद यदि स्टूडेंट चाहे तो लेवल-2 की फीस डायरेक्ट जमा करके सूचित कर देने से लेवल-2 प्रारम्भ हो जायेगा व विद्यार्थी की स्थाई पंजीकरण/ नामांकन संख्या वही रहेगी I

लेवल-2 (एडवांस वास्तु कोर्स) की फीस भारत में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 11000.00 ईमेल द्वारा व 12500.00 रूपए डाक या कूरियर द्वारा करने पर है जबकि विदेश के छात्रों के लिए फीस 320 डॉलर के बराबर रुपयों में होगी I यह कोर्स दो महीने का है परन्तु यदि आप रोज़ाना प्रश्नोत्तर लिख कर भेजें, तो आप इसे 30 दिन में भी पूरा कर सकते हैं I इस लेवल में हम वास्तु शास्त्र की बारीकियां, विभिन्न वास्तु-सिद्धांतों के वैज्ञानिक आधार, प्रमुख सावधानिया, सकारात्मक ऊर्जा के सिद्धांत व वास्तु शास्त्र के नियमों का सटीक उपयोग व प्रयोग सीखते हैं I यह कोर्स आप को अपनी अभीरुचि के लिए, वास्तु का ज्ञान प्राप्त करने के लिए या फिर प्रॉपर्टी या आर्किटेक्चरल प्रोफेशन तथा इंटीरियर सम्बन्धी प्रमुख वास्तु-बिन्दुओं की अच्छी जानकारी रखने के लिए मददगार साबित हो सकती है I

लेवल-3 (प्रोफेशनल वास्तु कोर्स) की फीस भारत में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 18000.00 ईमेल द्वारा व 19500.00 रूपए डाक या कूरियर द्वारा करने पर है जबकि विदेश के छात्रों के लिए फीस 480 डॉलर के बराबर रुपयों में होगी I यह कोर्स दो महीने का है परन्तु यदि आप रोज़ाना प्रश्नोत्तर लिख कर भेजें, तो आप इसे 30 दिन में भी पूरा कर सकते हैं I यदि विद्यार्थी चाहे तो इस लेवल-3 को करने के दौरान प्रत्यक्ष कर्माभ्यास यानि ओन-साइट प्रैक्टिस के लिए उसे उसके घर के आसपास मिलने वाले (यदि विद्यार्थी व साइट दोनों ही उपलब्ध व संभव हो) साइट सर्वे में भी बुलाया जा सकता है I यह विस्तृत वस्तुकोर्स है जिसमें कि आपको हर वास्तु सिद्धांत का तार्किक पहलु इस तरह से बताते हैं कि आप एक प्रोफेशनल वास्तुशास्त्री के रूप में जन-कल्याण के साथ साथ अपनी आजीविका का साधन बना कर धन व यश दोनों ही पा सकें I यह कोर्स आपको दैनिक अभ्यास व वास्तु शास्त्री के रूप में प्रतिदिन के सवाल जवाब आदि पर पूरी महारत हासिल कर सकने में मददगार होगा I इसके अंतर्गत हम पर्याप्त रूप से व आवश्यक वास्तु-सिद्धांतो को समझते हैं I होमवर्क द्वारा प्रैक्टिकल समस्याओं का अभ्यास इस लेवल में हो जाता है I

लेवल-4 ( रेमेडियल वास्तु कोर्स ) की फीस भारत में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 28000.00 ईमेल द्वारा व 29500.00 रूपए डाक या कूरियर द्वारा करने पर है जबकि विदेश के छात्रों के लिए फीस 960 डॉलर के बराबर रुपयों में होगी I यह कोर्स दो महीने का है परन्तु यदि आप रोज़ाना प्रश्नोत्तर लिख कर भेजें, तो आप इसे 30 दिन में भी पूरा कर सकते हैं I इस लेवल में आप बिना तोड़फोड़ के वास्तु दोषों के निवारण की विभिन्न प्रचलित, तार्किक व सटीक विधियां सीखते हैं I इसका अर्थ यह हुआ कि आप इस लेवल में लगभग हर तरह के वास्तुदोषों को समझने व उनका सही व सरल निवारण करने में योग्यता प्राप्त करते हैं I क्योंकि एक वास्तुशास्त्री से आपका क्लाइंट यह उम्मीद भी करेगा कि आपने जहाँ एक तरफ उसके प्लाट या भवन में एक या एक से ज़्यादा वास्तुदोष बता ही दिए हैं तो उनका निवारण भी बताना चाहिए I छोटी छोटी होम रेमेडीज के द्वारा बड़े से बड़े वास्तुदोषों को न्यून या समाप्त करने की आज के समय में बहुत ज़्यादा मांग भी है I

लेवल-5 (हाई-टेक इंस्ट्रुमेंटल कोर्स) की फीस भारत में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 60000.00 ईमेल द्वारा व 61500.00 रूपए डाक या कूरियर द्वारा करने पर है जबकि विदेश के छात्रों के लिए फीस 1920 डॉलर के बराबर रुपयों में होगी I यह कोर्स दो महीने का है परन्तु यदि आप रोज़ाना प्रश्नोत्तर लिख कर भेजें, तो आप इसे 30 दिन में भी पूरा कर सकते हैं I लेकिन इस कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थी को कम से कम दो-तीन बार व्यक्तिगत रूप से संस्था की फरीदाबाद स्थित ब्रांच ऑफिस में मिलना ज़रूरी है क्योंकि इंस्ट्रूमेंट्स को बिना अपने हाथ में लिए व उसकी प्रैक्टिस किये बिना इनका सही प्रयोग करना नहीं आ सकता I हाई-टेक यानि कि इंस्ट्रुमेंटल वास्तु अत्यधिक एडवांस, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का व प्रामाणिक कोटि का है जिसका प्रचलन व ज्ञान आज भी भारत के शायद किसी किसी वास्तु शास्त्री को होगा जबकि एक इंटरनेशनल स्तर के वास्तु शास्त्री के लिए वास्तु की विभिन्न ऊर्जाओं का मापन, आंकलन, डिटेक्शन व निरूपण ज़रूरी है ई I इस कोर्स को करने के बाद आपमें बहुत ही आत्मविश्वास आएगा व साथ ही आप सीनियर वास्तु शास्त्री के रूप में विश्व प्रसिद्ध भी हो सकेंगे I यह कोर्स ही आपको एक आम वास्तुशास्त्री से अलग, उच्च व सम्माननीय स्थिति दिलाने में मददगार साबित हो सकता है I

सर्टिफिकेट

हर एक कोर्स को पूरा करने के बाद उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को सर्टिफिकेट, एक रंगीन वास्तु-फोल्डर व कोर्स का सम्बंधित / उक्त लेवल पूर्ण करने का पत्र भेजा जाता है I

सभी प्रश्न पत्रों के उत्तर साथ के साथ ही चेक होते रहते हैं I सभी प्रश्नपत्रों के अंकों को जोड़ कर A+, A, B, C व D ग्रेड बनते हैं जिसको कि विद्यार्थियों को प्रदान किये जाने वाले प्रमाणपत्र में भी दर्शाया जाता है I ग्रेड डी का अर्थ है “अनुत्तीर्ण” I इस दशा में कम से कम अंक प्राप्त प्रश्न पत्र का उत्तर फिर से लिख कर भेजने का मौका भी दिया जाता है I प्रत्येक लेवल पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को संस्था का प्रमाण पात्र दिया जाता है जो की हर लेवल के लिए रंग, बनावट व साइज में अलग होता है I

निर्धारित फीस में किसी भी तरह का डिस्काउंट, छूट या रियायत नहीं है I लेवल 4 व लेवल-5 की फीस 3 बराबर किश्तों में भी दी जा सकती है I इन सभी कोर्सेज को करने के लिए कोई भी बैंक या अन्य संस्थाए लोन यानि ऋण नहीं देती हैंI

विदेश के छात्रों के लिए डाक या कूरियर द्वारा शिक्षण या स्टडी करवाने का कोई प्रावधान नहीं है I इन्हें केवल ईमेल-इंटरनेट के माध्यम से ही सभी कोर्सेज करने होंगे I

नोट:

  • एक बार कोर्स फीस जमा करने के बाद वापिस करने या किसी और के नाम पर स्थानांतरित करने का कोई प्रावधान नहीं है I
  • हमारी संस्था एक स्वतंत्र, व्यक्तिगत, प्राइवेट व शिक्षण संस्था है जो कि किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी, प्राइवेट, UCG , यूनिवर्सिटी या किसी भी तरह की अन्य संस्थाओं के अंतर्गत नहीं आती है I
  • यह भी बताना ज़रूरी है कि हमारे द्वारा दिए गए किसी भी सर्टिफिकेट का किसी भी अन्य संस्था या सरकारी नौकरी पाने के लिए कोई भी वैल्यू या महत्व नहीं है I हम केवल संस्था का प्रमाणपत्र ही देते हैं व किसी को भी कोई रेगुलर डिग्री या डिप्लोमा देने का कानूनी अधिकार नहीं है I
  • न्याय व कोर्ट केस सम्बंधित सभी मामले फरीदाबाद (हरियाणा) इंडिया के तहत, इसी सीमा में व इसी के अंतर्गत स्वीकार्य होंगे I

हमारे द्वारा बनाये गए पाठ्यक्रम के किसी भी हिस्से की नक़ल करना, उसके शब्द बदल कर या किसी भी तरह से उपयोग या प्रयोग करना भारतीय कॉपीराइट-एक्ट-1957 की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत गंभीर अपराध है ऐसे में इस कानून का उलंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है I

We defined in Hindi about Vastu Courses Fee, Fees for Vastu Learning,

Vastu Training, Vastu institutes & Best Vastu College in city,

Vastu training in Delhi, &

Vastu courses in Hindi

Your Name (required)

Your Email (required)



Your Message

captcha